Followers

Monday, 13 May 2013

गज़ल्

                 गज़ल

दुखाकर तुमने दिल मेरा, मुझे दिल तक हिलाया है.
मगर  है  शुक्रिया  तुमने मुझे, मुझसे  मिलाया  है.

अपेक्षा मेँ निराशा है, ये आखिर मेँ समझ पाया,
औलाद है शिक्षक, सबब ये तुमने, जब पढाया है.

हमने   सुना  है  और,  अनुभव  से  भी  सीखा  है-  सबब,
सिर्फ जड से ही, फुनगियोँ तक को, प्राणाधार मिलता है.



ढेर  विशयोँ  की  खुली हैँ, पाठशालायेँ,  जहाँ   मेँ  पर,
उनसे बढ कर, शब्द्वाणोँ से, असल है क्या, सिखाया है.

जो  नहीँ  सोचा था, सपनोँ  मेँ  कभी,मुमकिन  भी  होगा  वह्,
ज़िन्दगी का सच वही था सिर्फ, तुमने जो अब कर दिखाया है.
                       - डा. रघुनाथ मिश्र्







7 comments:

  1. औलाद है शिक्षक वाली पंक्ति में सबब की जगह सबक़ होना चाहिये । शायद टंकण में
    भूल के कारण अन्यत्र भी सबक़ की जगह सबब छप गया है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सटीक सुझाव के लिये सादर- विनम्र आभार सुदेश जी. टंकड की त्रुटि है.

      Delete
  2. Replies
    1. प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद दास जी.

      Delete
  3. Misra Ji! Bahut achchhi Ghazal hai. Aur khaskar blog mein bachche ka animated photo char chand laga raha hai.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप की मस्ंगल कामनओँ का प्रतिफल है. आभार.

      Delete
  4. शानदार गजल :)
    ____________________
    फॉलो किया, अब बराबर आता रहूँगा !!

    ReplyDelete